जल्द ही दाैडेगी रेल, केरुंग से काठमान्डाै तक
१२ सितम्बर

संकेत फाेटाे
तिब्बती अधिकारियाें के अनुसार काठमान्डाै में जल्द ही रेल दाैडेगी क्याेंकि केरुंग काठमान्डाै रेल उनकी उच्च प्राथमिकता में है । चीन द्वारा प्रथम चरण का अध्ययन हाे चुका है ।
‘नेपाल में रेल अाैर सडक सञ्जाल के द्वारा विकास सहकार्य करने के लिए हम अातुर हैं, इसमें काम हाे रहा है’, जनकंग्रेस तिब्बत के स्थायी समिति उपाध्यक्ष अाैर बाह्य सम्बन्ध एवं विदेश मामला कार्यालय के सचिव चु चुन्हुया ने कहा, ‘नेपाल हमारा पुराना अाैर विश्वासी मित्र है हम उसके विकास में साथ हैं ।’