सिंहदरबार के कर्मचारियों से शुरु हो रहा है राष्ट्रीय परिचयपत्र वितरण
काठमांडू, ३० सितम्बर । बहुप्रतिक्षित और खूब चर्चा–परिचर्चा में रहे राष्ट्रीय परिचयपत्र वितरण प्रक्रिया आगामी कार्तिक १५ से शुरु होने जा रहा है । हर नेपाली नागरिक की जैविक तथा वैयक्तिक विवरण को सुरक्षित रुप में भण्डार करने के लिए और सरकारी सेवा–सुविधा को प्रभावकारी बनाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय परिचयपत्र संबंधी अवधारणा को सार्वजनिक किया था । प्रथम चरण में उक्त परिचयपत्र कार्तिक १५ से सिंहदरबार में कार्यरत लगभग ५ हजार कर्मचारियों को बांटा जाएगा । राष्ट्रीय परिचयपत्र व्यवस्था केन्द्र को उद्धृत करते हुए आज प्रकाशित गोरखापत्र दैनिक ने यह समाचार लिखा है ।
वि.सं. २०६७ आषाढ़ १६ गते मन्त्रिपरिषद् ने निर्णय कर राष्ट्रीय परिचयपत्र वितरण करने का निर्णय किया था, उसके लिए एक अलग ही व्यवस्थापन केन्द्र स्थापना किया गया । सिंहदरबार में कार्यरत ५ हजार कर्मचारियों की व्यक्तिगत विवरण लेने का काम अभी सम्पन्न हो चुका है । वायोमेट्रिक (१० औंले की छाप और तस्वीर लेने का काम) विवरण लेने का काम हो रहा है । गत आस्वीन १० गते गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ने अपनी दस औंली की छाप और तस्वीर देकर वायोमेट्रिक विवरण कार्य का प्रारम्भ किया था ।