Fri. Mar 29th, 2024

मलेसिया जाने के लिए अब नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

काठमांडू, ३० सितम्बर । नेपाल से रोजगारी के लिए मलेसिया जानेवाले सभी कामदारों को मलेसिया जाते वक्त लगनेवाला सभी खर्च देने के लिए मलेसिया तैयार हो गया है । अतरिक्त शुल्क लेने के कारण ४ महिने पहले श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा मन्त्रालय ने मलेसिया संबंध संस्था खारेज किया था । बंद संस्था खुला करने के लिए किया गया प्रयासों के बीच उल्लेखित सहमति भी हुई है ।
आज प्रकाशित नागरिक दैनिक के अनुसार श्रम मन्त्रालय के सहसचिव कृष्ण ज्ञावली सहित के नेपाली टोली और मलेसियाली अधिकारियों के बीच विचार–विमर्श हुई थी । विचार–विमर्श के दौरान ४ महिनों से अवरुद्ध रोजगारी खुला करने के लिए मलेसिया सहमत हो गया है । सहमति कार्यान्वयन के लिए दो हफ्ता के बाद मलेसियाली मानव संशाधनमन्त्री नेपाल आनेवाले हैं, उस वक्त श्रम समझदारीपत्र में हस्ताक्षर किया जाएगा । अमन्त्राय के अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण, भिषा प्रोसिसिङ लगायत शीर्षकों में कमदारों से जो रकम लिया जाता था, अब उक्त रकम मलेलिसिया सरकार की ओर से दिया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: