एनएमबि सुलभ इन्भेष्टमेण्ट फण्ड–१ के कुल मुनाफा ३ करोड ६० लाख
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० सेप्टेम्बर ।
एनएमबि म्युचुअल फण्ड अन्तर्गत सञ्चालित एनएमबि सुलभ इन्भेष्टमेण्ट फण्ड–१ ने चालू आ.व के भदौ मास में ३ करोड ६० लाख ४८ हजार कुल आय किया हैं । साउन मास में योजना के कुल आय ९३ लाख २० हजार हुवा था । भदौ मास में योजना के जम्मा आम्दानी ३ करोड ८२ लाख ५ हजार हैं ।

योजन ने भदौ मास में धितोपत्र तथा अन्य मे ५१ करोड १६ लाख ५४ हजार लगानी किया हैं । योजना के वह लगानी सूचीकृत शेयर, ऋणपत्ररबोण्ड, सार्वजनिक निष्कासन और हकप्रद शेयर और बोनस शेयर, स्थिर आय उपकरण में किया हैं