सीके राउत के ऊपर कारवाही की तैयारी !?
विराटनगर, ३० सितम्बर । स्वराज अभियान के संयोजक सीके राउत के ऊपर राज्य की ओर से कारवाही की तैयारी हो रही है । गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ‘बादल’ खूद ने इसके बारे में जानकारी दिया है । आइतबार विराटनगर विमानस्थल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि विखण्डन के अभियान संचालन करनेवाले व्यक्ति और समूह को अब कारवाही की जाएगी । उन्होंने आगे कहा– ‘देश विखण्डन की धमकी देना राष्ट्रघात है, ऐसे व्यक्ति और समूह के ऊपर कारवाही की जाएगी ।’ उनका कहना है कि प्रचलित ऐन, कानुन अनुसार ही राउत के ऊपर कारवाही की जाएगी ।
गृहमन्त्री थापा ने आगे कहा– ‘देश की रक्षा और स्वाधिनता में कोई भी कम्प्रपाइज नहीं होगा । सरकार देश की रक्षा और स्वाधिनता की पक्ष में हैं, विखण्डन की मांग किसी भी हालात में स्वीकार नहीं होगा, कारवाही की जाएगी ।’ उन्होंने कहा कि विगत ६ महीना से साम्प्रदायिक दंगा फैलानेवाले और अशान्ति मचानेवाले समूह के ऊपर कारवाही हो रहा है । थापा ने दावा किया है कि विगत की तुलना में बिस्फोटनजन्य घटना में कमी आई है ।