Sun. Mar 23rd, 2025

राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के विद्यार्थी संघ पंजाब युनिट द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित

३० सितम्बर

राष्ट्रिय विद्यार्थी संघ के पंजाब यूनिट द्वारा फुट बौल प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के बिभिन्न कौलेज से 8 टिम ने भाग लिया था | शनिवार को पहले सेमी फाइनल को जीत सुखमनी कौलेज की टीम ने फाइनल मे‌ अपनी जगह पक्की कर ली थी | आज (30-9-2018) रबीवार को दुसरे सेमी फाइनल मे Universal College ने SRM Global कॉलेज काे हरा कर फाइनल मे‌ अपनी  जगह पक्की कर ली है और आज ही हुए फाइनल मे Universal कॉलेज and सुखमनी कौलेज दोनो टीम के बीच रोमांचाक प्रतिस्पर्दा हई और फाइनल जीत Universal कॉलेज Tournament का विजेता बना | प्रमुख अतिथी श्री रतनेश्वर झा, बिशेष अतिथि श्री बलबिर सिंघ और पंजाब यूनिट के अध्यक्ष रामबाबु साह जी द्वारा Tournament के बिजेता तथा उप -बिजेता को पुरस्कार वितरण किया गया| राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के विद्यार्थी संघ द्वारा भारत मे सराहनीय कार्य है जो नेपाल और भारत के बीच सुमधुर सम्बंध दरसाता है|

यह भी पढें   किशोरी महतो ने राष्ट्रवादी प्रजातांत्रिक मोर्चा का किया गठन

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *