राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के विद्यार्थी संघ पंजाब युनिट द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित
३० सितम्बर

राष्ट्रिय विद्यार्थी संघ के पंजाब यूनिट द्वारा फुट बौल प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के बिभिन्न कौलेज से 8 टिम ने भाग लिया था | शनिवार को पहले सेमी फाइनल को जीत सुखमनी कौलेज की टीम ने फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली थी | आज (30-9-2018) रबीवार को दुसरे सेमी फाइनल मे Universal College ने SRM Global कॉलेज काे हरा कर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है और आज ही हुए फाइनल मे Universal कॉलेज and सुखमनी कौलेज दोनो टीम के बीच रोमांचाक प्रतिस्पर्दा हई और फाइनल जीत Universal कॉलेज Tournament का विजेता बना | प्रमुख अतिथी श्री रतनेश्वर झा, बिशेष अतिथि श्री बलबिर सिंघ और पंजाब यूनिट के अध्यक्ष रामबाबु साह जी द्वारा Tournament के बिजेता तथा उप -बिजेता को पुरस्कार वितरण किया गया| राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के विद्यार्थी संघ द्वारा भारत मे सराहनीय कार्य है जो नेपाल और भारत के बीच सुमधुर सम्बंध दरसाता है|