Thu. Mar 20th, 2025

दशहरा का दुसरा दिन, माँ चन्द्रघंटा को किया पुजन


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ अक्टूवर ।
नेपालियों का महान पर्व दशहरा आज दुसरा दिन मनाया जा रहा हैं । दशहरे के दुसरें दिन भी शक्तिपीठों समेत हिंदू धर्मावलंबियों ने वैदिक विधिपूर्वक अपने घरों में कलशस्थापन का पुजा किया गया । शक्तिपीठों समेत मूर्तिपूजनस्थलों में माता शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई ।

नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिसके अंतर्गत आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को शैलपुत्री, द्वितीया को चंद्रघंटा, तृतीया को ब्रह्मचारिणी , चौथ को कूष्मांडा, पंचमी को स्कंदमाता, षष्ठी को कात्यायनी, सप्तमी को कालरात्रि, अष्टमी को महागौरी और नवमी को सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है । बहुत–सी शिक्षण संस्थाओं ने कल से ही छुट्टी दी है, वहीं इस बार की सार्वजनिक छुट्टी आश्नि ३० गते से दी गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com