तराई के बाइस जिला में शुद्ध पानी पहुँचाने की याेजना है खानेपानी मंत्री बीना मगर की
खानेपानी मन्त्री बीना मगर ने तराई के २२ जिला के लिए शुद्ध खानेपानी की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए विशेष याेजना अागे बढाने की बात कही है ।
नवलपरासी के देवचुली नगरपालिका के प्रगतिनगर खानेपानी तथा सरसफाइ उपभोक्ता संस्था के २१वें साधारणसभा तथा ओभरहेड ट्याङ्की उद्घाटन कार्यक्रम काे सम्बोधन के क्रम में तराई में शुद्ध खानेपानी वितरण के लिए महाकाली, कर्णाली, बवई, नारायणी, मेचीलगायत के नदी में सम्भाव्यता अध्ययन कर के आवश्यक प्रक्रिया अागे बढाने की उन्हाेंने जानकारी दी । ।
उन्हाेंने नवलपरासी, चितवनसहित छ जिला में नारायणी का पानी शुद्धीकरण कर जनता के बीच लाने की दीर्घकालीन योजना अागे बढने की जानकारीदी ।
नेपाल सरकार का रु एक करोड ४० लाख अाैर संस्था का रु ५२ लाख मिलाकर कुल रु एक करोड ९२ लाख की लागत में खानेपानी ट्याङ्की अाैर डिप बोरिङ निर्माण की जानकारी उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष खिमानन्द भुषाल ने दी । चार लाख ५० हजार लिटर क्षमता के खानेपानी ट्याक्की निर्माण के साथ ही देवचुली नगरपालिका के १० से १५ नं के पाँच वडा की जनता लाभान्वित हाेगी ।