Sun. Oct 13th, 2024

women crime nepal



कपिलवस्तु । अपने महिला सहकर्मीके साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप में एक प्रहरी जवान काे हिरासत में लिया गया है ।

जिला प्रहरी कार्यालय कपिलवस्तु में कार्यरत प्रहरी जवान २१ वर्षीय भरत ओली उक्त आरोप में पकडा गया है ।

आठ दिन पहले यह घटना हुई थी जिसेप्रहरी ने छिपाया हुअा था ।

बर्दिया के बासगढी नगरपालिका–५ के ओली ने अपने ही सहकर्मी के साथ यह दुष्प्रयास असाेज २० गते करने की काेशिश की थी ।

प्रहरी कार्यालय के नजदीक ही बसपार्क क्षेत्र में डेरा लेकर रहने वाली ३१ वर्षीया महिला प्रहरी जवान काे ड्यूटी खत्म करने के बाद  घर वापस लाैटने के क्रम में अाेली ने उसे जबरदस्ती पकडने की काेशिश की थी । लेकिन महिला प्रहरी खुद काे बचाकर भागने में सफल हाे गई । बाद में उसने अपने पति काे जानकारी दी । शिकायत दर्ज हाेने पर प्रहरी अाेली काे हिरासत में लिया गया है ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 13 अक्टुबर 2024 रविवार शुभसंवत् 2081

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: