Fri. Mar 29th, 2024

भारतीय दूतावास तथा उद्योग संघ द्वारा भक्तपुर में निर्माण–उपकरण प्रदर्शनी

काठमांडू, २२ नवम्बर । नेपाल स्थित भारतीय दूतावास की आयोजन तथा भारतीय उद्योग महासंघ की सहयोग में भक्तपुर स्थित सल्लाघारी में ३ दिनों की निर्माण उपकरण तथा प्र्रविधि प्रदर्शनी होने जा रहा है । कोनम्याक ९ऋयलःबअ० २०१८ नामक उपकरण तथा प्रविधी प्रदर्शनी में जेसीबी, एलएण्डटी, हुण्डाई, कैटरपिलर, टाटा हैटाची जैसे चिरपरिचित १५० से अधिक भारतीय कम्पनियों की निर्माण सामाग्री तथा उपकरण रखा जाएगा । प्रदर्शनी में ४ हजार से अधिक व्यापारी सहभागी होने की अपेक्षा है । कार्यक्रम आज मार्गशीर्ष ६ से शुरु होने जा रहा है, जो मार्गशीर्ष ८ गते तक जारी रहेगा ।
कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल के भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री रघुवीर महासेठ के हाथों होने जा रहा है । साथ में नेपाल स्थित भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी विशेष अतिथि के रुप में रहेंगे । इसके अलवा भारत और नेपाल के निर्माण व्यवसायी, व्यापारिक संघ–संस्थाओं की प्रतिनिधि, नेपाल सरकार के उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित होने जा रहे हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: