जेलिएको संघीय लोकतंत्र पर बहस के साथ “नॉर्थ साउथ कलेक्टिव्स” की शुरुआत
विराटनगर, 3 दिसम्बर २०१८ | आज विराटनगर में नॉर्थ साउथ कलेक्टिव्स ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके आपनी शुरुआत दर्ज कराई है | कार्यक्रम में मुख्य विषय था जेलिएको संघीय लोकतंत्र पर बहस | इसके प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व आर्ट मंत्री माननीय देवेन्द्रराज पांडे थे | प्रमुख वक्ता में लेखक श्री खगेन्द्र संग्रौला ने मन्तव्य दिया | वहीं प्रमुख विश्लेषक श्री सी.के.लाल ने अपना विश्लेषण प्रस्तुत किया | स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष भास्कर गौतम दिया | प्रथम सत्र का संयोजन संस्था के सलाहकार दिनेश श्रेष्ठ ने किया था तथा दुसरे सत्र का संयोजन संस्था के प्रवन्ध निदेशक राकेश मिश्रा ने किया |
संधीय लोकतंत्र का विभिन्न ज्वलंत विषय पर सर्वदलीय चर्चा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बिराटनगर के पंचाली में आयोजित किया गया । कार्यशाला में बिभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के अलावा नागरिक समाज , मानवाधिकार , संचारकर्मी व समाज के अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे । इस मौके पर कार्यशाला का पहिला सत्र को आयोजक नर्थ साउथ कलेक्टिभस का सलाहकार दिनेश श्रेष्ठ ने आयोजक संस्था के कार्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया । संस्था का अध्यक्ष भास्कर गौतम ने स्वागत मंतब्य दे संस्था को का केंद्रीय कार्यालय राजधानी के बाहर रखने के व अन्य जवलंत समस्या पर अपना विचार रखा । डॉ देवेंद्रराज पांडे ने पंचयतकाल से गणतंत्र तक का सफर तथा विकास के मुद्दा उठाया और इसपर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम में आयोजक संस्था के सत्र संयोजक राकेश मिश्रा , दलीय सरोकार मंच का भोला पासवान , नेपाल आदिवासी जनजाति महासंघ का दिल बहादुर थेबे , डॉ अमीना सिंह , राजनीतिक विश्लेषक सी के लाल ने विभिन्न मुद्दे पर अपना अपना विचार प्रगट किया । खुला सत्र में कार्यक्रम में मौजूद राजनीतिक दल से आबद्ध प्रतिनिधियों नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का केंद्रीय सदस्य बिनोद ढकाल , संघीय समाजवादी फोरम नेपाल का केंद्रीय सदस्य व प्रदेश सांसद जयराम यादव , नेपाली कांग्रेस का नेता त्रिलोचन रिजाल सहित अन्य राजनीतिक दल से आबद्ध राजनीतिक दल जे जुड़े लोगों ने अपनी अपनी बात रखा । समापन मंतब्य लेखक खगेन्द्र संग्रोला ने दिया ।