कृष्ण पहाडी सहित २५ अधिकारकर्मी गिरफ्तार
काठमांडू, १० दिसम्बर । निर्मला पन्त हत्याकाण्ड को लेकर प्रदर्शन में उतर आएर २५ लोगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी में पड़नेवालों में से मानवअधिकारकर्मी कृष्ण पहाडी भी हैं । ७०वें अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार तथा शान्ति समाज नेपाल ने बालुवाटार स्थित प्रधानमन्त्री निवास के आगे सोमबार प्रदर्शन किया था, प्रदर्शन में निर्मला पन्त को न्याय के लिए नारे लग रही थी । उसी वक्त पुलिस ने मानव अधिकारवादियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तारी में पड़नेवालों में शान्ति समाज के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण पहाडी, सभापति उत्तम पुडासैनी, संस्थापक सदस्य कृष्ण कँडेल, सल्लाहकार गंगाधर अधिकारी, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण बडाल हैं । इसीतरह पुलिस ने नम्रता पौडेल, ईश्वरा लिङ्देन, रत्नलक्ष्मी श्रेष्ठ, रुपा गिरी, सीता तिमिल्सिना, रेजीना राई, बटुकृष्ण ढुंगेल, नानिकाजी गिरी, रामचन्द्र खतिवडा, बलबहादुर गाह मगर, अमृतप्रसाद उपाध्याय, जगन्नाथ पुडौसनी, नारायणकुमार श्रेष्ठ, नन्दकुमार लावती, सनत आचार्य, सुमित जिसी, संयोग राई, वीपी पौडेल, कृष्ण पंगेनी, राजु अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सभी को महानगरीय पुलिस वृत्त कमलपोखरी में रखा गया है ।

