हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस २०११ के उपलक्ष्य में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बारा जिला के मुख्यालय कलैया में सम्पन्न हुआ । यह समारोह ‘अन्तर्रर्ाा्रीय क्षेत्र में हिन्दी भाषा का महत्व’ विषयक विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया । जिसके आयोजक ‘नेपाल-भारत मैत्री संघ’ और प्रायोजक भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मैत्री संघ के अध्यक्ष हरि प्रसाद अग्रवाल और मुख्य आतिथ्य महावाणिज्य दूत आशुतोष अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर संविधान सभासद र्सवश्री जीतेन्द्र सोनल -तमलोपा) रामचन्द्र प्यासी -एमाले) एवं प्रमोद गुप्ता -मजफो) के साथ-साथ वाणिज्य दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी पी. शशि, उद्योगपति श्री ओम प्रकाश सिकरिया, क्याम्पस प्रमुख श्री भगवान प्रसाद यादव -हरिखेतान बहुमुखी क्याम्पस, वीरगंज) एवं समाज के गणमान्य व्यक्तित्वगण उपस्थित थे । इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वीकार किया कि हिन्दी हमारी संस्कृति की भाषा है । इसलिए इसका विकास होना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में निम्न लिखित प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया- पूजा कर्ण्र्ाा्रथम -सन्नी एकेडेमी, बारा), सुरुचि गुप्ता- द्वितीय -डी.ए.वी. उच्च मा.वि., वीरगंज), गोपल कुमार यादव-तृतीय -ज्ञान वाटिका बोर्डिंग स्कुल, वीरगंज) तथा लक्ष्मण चौधरी- सान्त्वना -रामराजा क्याम्पस) ।