Thu. Mar 28th, 2024

२३ अप्रैल, काठमांडू । श्रीलंका में गत रविवार चर्च और होटलों में हुये श्रृंखलावद्ध बम विष्फोट में मृत्यु होने की संख्या बढकर ३१० पहुंच गये हैं । प्रहरी के अनुसार ५ सौ से अधिक व्यक्ति घायल हैं । इसीबीच कल रात से श्रीलंका में संकटकाल घोषणा कर आज राष्ट्रयी शोक मनाया जा रहा है ।
कोलम्बो के उत्तरी क्षेत्र में अवस्थित नेगोमबो के सेन्ट सेबेस्टिएन चर्च में मृतकों का सामुहिक अन्तिम संस्कार किया गया है जो रविवार की घटना स्थलमध्ये एक स्थान का है । अन्त्येष्टि के क्रम में तीन मिनेट का मौनधारण किया गया । सरकारी अधिकारयों के अनुसार यह आक्रमण किसी अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क के सहायता से किया गया है । सरकार ने बताया कि इस घटना में स्थानीय जेहादी गुट नेशनल तौहिद जमात की संलग्नता है । यद्यपि किसी भी समूह ने अभी तक आक्रमण की जिम्मेदारी नहीं लिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: