Fri. Mar 29th, 2024

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ मजदूरों के परिश्रम, दृढ निश्चय और निष्ठा का दिवस है

१ मई



Image result for imege of labour day

मजदूरों की गरिमा व सम्मान के लिए हर वर्ष पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाया जाता है. यह दिन होता है 1 मई को.. जिसे मई दिवस के रूप में भी पहचाना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस को मनाने की शुरूआत 1 मई सन 1886 से मानी जाती है जब अमेरिका की मज़दूर यूनिअनों ने अपने काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी. तब से यह पूरे विश्व में मनाया जाता है.

‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ लाखों मजदूरों के परिश्रम, दृढ निश्चयऔर निष्ठा का दिवस है। एक मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है। मजदूरों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे के खड़े होने की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए श्रमिकों का समाज में अपना ही एक स्थान है।

‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर संपूर्ण राष्ट्र और समाज को राष्ट्र और समाज की प्रगति, समृद्धि तथा खुशहाली में दिए गए श्रमिकों के योगदान को नमन करना चाहिए। देश के उत्पादन में वृद्धि और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो उच्च मानक हासिल किए गए हैं, वे हमारे श्रमिकों के अथक प्रयासों का ही नतीजा हैं। इसलिए राष्ट्र की प्रगति में अपने श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानकर सभी देशवासियों को उसकी सराहना करनी चाहिए। इसके साथ ही मजदूर दिवस के अवसर पर देश के विकास और निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाने वाले लाखों मजदूरों के कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का सम्मान करना चाहिए और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संपूर्ण राष्ट्र और समाज को सदैव तत्पर रहना चाहिए।

हमारे समाज, देश, संस्था और उद्योग में मज़दूरों, कामगारों और कड़ी मेहनत करने वालो की अहम भूमिका होती है. यही वे लोग है जो किसी कंपनी या फर्म को ऊँचाइयाँ पर ले जाते है. इनके बिना हम किसी भी उद्योग या कंपनी की कल्पना भी नहीं कर सकते. International Labour Day पर आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है महान लोगो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर बोले गये 25 अनमोल कथन.

Best 25 Labour Day Quotes in Hindi

Quote 1: श्रम एक ऐसी प्रार्थना है जिसका उत्तर यह प्रकृति देती है.
Robert Green Ingersoll

Quote 2: जो काम मनुष्य के उद्धार के लिए किया जाता है उसका बहुत महत्व और गरिमा होती है.
Martin Luther King

Quote 3: काम पर बिताया गया एक बुरा दिन नरक में बिताये गये एक अच्छे दिन से बेहतर है.
Scott Johnson

Quote 4: इंसान एक ऐसी रचना है जिसे एक काम से आराम तभी मिलता है जब वह कोई दूसरा काम करने लग जाता है.
Anatole France

Quote 5: कर्म ही असली पूजा है.
Mahatma Gandhi

Quote 6: मेहनत करना फुर्सत के अंतिम पल पाना है.
Aristotu

Quote 7: काम सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं होता बल्कि अपने जीवन का मकसद साबित करने के लिए होता है.
Marc Chagall

Quote 8: खुश रहने का यही राज है की हमेशा आपका मन आपके कार्य करने पर खुश रहे.
Thomas Jefferson

Quote 9: थोड़ा आराम भी करो क्योंकि जो खेत आराम करते है वो बहुत फसल देते है.
Ovid

Quote 10: जो भी व्यक्ति मेहनत से कार्य करता है उसे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में सभी चीजे मेहनत व श्रम से ही प्राप्त की जाती है.
Menander

Quote 11: वही असली श्रम होता है जो हर चीज में फर्क डाल देता है.
John Locke

Quote 12: जो हीन व्यक्ति होता है वह बस यही आजादी चाहता है की वह काम छोड़ कर धुप में बैठ कर खुद को खुजाये.
H.L. Mencken

Quote 13: स्वर्ग में बहुत विश्राम होता है लेकिन पृथ्वी का आशीर्वाद मेहनत करना है.
Henry Van Dyke

Quote 14: कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.
Thomas Edison

Quote 15: कोई भी व्यक्ति बेकार नहीं होता.. कोई दिखाई देने वाला काम करता है तो कोई न दिखाई देने वाला काम.
Victor Hugo

Quote 16: भगवान मेहनत की कीमत पर हमें हर चीज बेचने को तैयार होता है.
Leonardo da Vinci

Quote 17: इस दुनिया में श्रम के बिना कुछ भी चीज नहीं होती.
Sophocles

Quote 18: कड़ी मेहनत करना हमें तीन बुरी चीजो से बचा देता है – वह है अय्याशी, गरीबी और उबाउपन से
Blog Author

Quote 19: हे भगवान ! मुझे काम दीजिये जब तक मेरे जीवन की अंतिम साँस है और यह जीवन देना जब तक यह काम समाप्त न हो जाए.
Blog Author

Quote 20: मेहनत करो, कभी भी श्रम से जी मत चुराओ.
Blog Author

Quote 21: कोई भी चीज शॉर्टकट से पाने की मात सोचिये. अगर आप ऐसा करते हो तो आप कभी भी अपने सपनो को पा नहीं सकते.
Blog Author

Quote 22: जो कड़ी मेहनत करना जानता है वह कभी भी भूखा नहीं रह सकता.
Blog Author

Quote 23: आलस को छोड़ दो और परिश्रम करने पर जोर दो.
Blog Author

Quote 24: अपने जीवन जीने के लिए हर कोई मेहनत करता है लेकिन अपनी मेहनत को हमेशा सही स्थान पर प्रयोग करो तभी मेहनत का सार्थक परिणाम मिलेगा.
Blog Author

Quote 25: श्रम करो उसके फल की चिंता न करे.
Blog Author



About Author

यह भी पढें   शान्ति समाज कर रही है मांग... गृहमन्त्री दें राजीनामा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

2 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ मजदूरों के परिश्रम, दृढ निश्चय और निष्ठा का दिवस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: