पर्वत में ७ वर्षीया बालिका बलात्कृत
पर्वत, ३१ मई । पर्वत जिला विहादी गांवपालिका में एक ७ वर्षीया बालिका के ऊपर बलात्कार हो गया है । स्थानीय १९ वर्षीय सुरज परियार ने उनके ऊपर ऐसा हरकत किया है । घटना बिहीबार शाम की है ।
पर्वत पुलिस ने कहा है कि परियार पैयू गांवपालिका–६ सरौंखोला के स्थायी निवासी हैं । वह विहादी स्थित चन्द्र माध्यमिक विद्यालय में मजदूरी कर रहे थे । अपनी कुकर्म उन्होंने स्वीकार किया है । बलात्कार के बाद वह गांव छोडकर भाग रहे थे, ऐसी ही अवस्था में रात में ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है । थप अनुसंधान के लिए परियार को जिला पुलिस कार्यालय पर्वत लाया गया है ।
