जनकपुर मे रावण बध, ३० हजार से भी अधिक सहभागी ।
कैलास दास, जनकपुर ।जनकपुर मे पिछले तीन वर्षों से चला आ रहा रावण बध कार्यक्रम इस वर्ष भी बहुत धुम-धाम के साथ दशमी तिथि के दिन मनाया गया। जनकपुर के धनुष सागर के पूर्व डिल पर महाबीर युवा कमिटी के आयोजना मे रावण की प्रतिमा बनाया गया था । करिब ५० फिट के बारुद बम और बाँस से बनी रावण की प्रतिमा मे धनुषा के पूर्व सभासद एवं पूर्व भौतिक योजना तथा निर्माण राज्य मन्त्री संजय कुमार साह ने राकेट प्रहार कर उसमे आग लगार्इ थी । करीब एक घण्टा तक चला रावण बध कार्यक्रम मे राम पक्ष और रावण पक्ष मे बम की वर्षा हुर्इ थी । धनुषसागर डिल के चारो तफ करिबन ३० हजार लोगों की उपस्थिति थी । जनकपुर के प्रत्येक घर की छते पर दर्शक उमर परे थे । भारत के कलकत्ता से आये हुये कलाकर ने एक लाख पच्चास हजार के लागत मे रावण का पुतला तयार किया था । बम की वर्षा से पुरे शहर गुन्जमय बना था । त्रेता युग मे राम और रावण बिच घटित घटना जैसा ही पूर्ण रुप से दर्शया गया था।