होटल में सो रहे एक युवा मृत अवस्था में
२५ अगस्त, दांग । कल रात दांग के एक होटल में ठहरे हुये एक युवा आज रविवार सुबह र्मत अवस्था में मिला है ।घोराही–१५ ट्राफिकचौक स्थित लंकबहादुर बुढा मगर द्वारा संचालित शंकर होटल में सो रहे दो व्यक्तियों में से दाङ के ही बंगलाचुली गाउँपालिका–८ रानीवास का २३ बर्षीय लालु घर्ती मृत अवस्था में मिला है ।
भारत से रोजगारी कर वापस आते वक्त ६ व्यक्तियों ने उस होटल में कल शाम को ठहरे थे । उसमें से दो व्यक्ति एक ही कमरा में सो रहे थे । प्रहरी ने बताया कि सुबह जागने के बाद घर्ती मगर मृत अवस्था में देखने के बाद प्रहरी को जानकारी कराया गया । दाङ का प्रहरी प्रबक्ता विनोद विक्रम शाह के अनुसार शव के पोष्टमार्टम के बाद सत्य बाहर आयेगा ।
