Fri. Mar 29th, 2024

सुदूरपश्चिम में कोरोना परीक्षण व्यापक बनाने के लिए देउवा ने किया मुख्यमन्त्री से अनुरोध

काठमांडू, ७ अप्रिल । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के नेता था पूर्व प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमन्त्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के अन्दर कोरोना परीक्षण व्यापक रुप में होना जरुरी है । सोमबार शाम सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिलोचन भट्ट और कैलाली, कंचनपुर लगायत जिलों के प्रमुख जिला अधिकारी से टेलिफोन संवाद करते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना वायरस की सबसे अधिक खतरा सुदूरपश्चिम प्रदेश में ही दिखाई दे रहा है, इसीलिए यहां व्यापक परीक्षण की आवश्यकता है ।

 

पार्टी सभापति भी रहे देउवा ने अपने फेशबुक पेज मार्फत में इसके बारे में जानकारी दिया है । उनका कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़त्तरी हो रही है, इसीलिए यहां थप सतर्कता आवश्यक है । स्मरणीय है, सुदूरपश्चिम प्रदेश में पिछली बार भारत से आनेवालों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते यहां कोरोना संक्रमण का जोखिम भी अधिक दिखाई दे रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: