Fri. Apr 19th, 2024

नेपाल-भारत सिमा नाका पर सशस्त्र प्रहरी द्वारा अतिरिक्त पोस्ट स्थापना, निगरानी बढ़ी

रेयाज आलम,बीरगंज, २०७६ चैत्र २७ गते विहिवार।बिश्वब्यापी महामारी के रुप में फैल रहे कोरोना भाईरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने लकडाउन के क्रम में भारतीय सिमा नाका से चोरीछुपे नेपाल में आनेवाले को रोकने के लिए सशस्त्र प्रहरी बल, बोर्डर आउट पोस्ट, भिस्वा बंजारी ने पर्सा के छिपहरमाई गाउँपालिका से दो किलोमिटर के दुरी पर चार पोस्ट स्थापना किया है।



सशस्त्र प्रहरी निरिक्षक हरि पराजुली ने बताया कि सिमा नाका में स्थापित सशस्त्र प्रहरी के पोस्ट में सशस्त्र प्रहरी नायब निरिक्षक के कमाण्ड में रहकर निगरानी करेगा। कोरोना भाईरस महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, इसमे भारत के खुला सिमा से रात के समय चोरीछुपे नेपाल में घुसने के कारण जिल्ला में दो किलोमिटर के दुरी पर पोस्ट कायम किया गया है।

इस समबन्ध में सिमा सुरक्षा कार्यालय पर्सा के सशस्त्र प्रहरी उपरिक्षक दिपेन्द्र कुवर ने कहा कि बारा के सिमा  से लेकर चितवन के सिमा तक मे ५२ अस्थाई पोस्ट रखा गया है। सिमा पर अतिरिक्त निगरानी बढ़ाया गया है और पर्सा में चार डिएसपी को परिचालन किया गया है।



About Author

यह भी पढें   दुबई में हुई भारी बारिश की आखिर क्या है वजह ?
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: