Thu. Mar 28th, 2024

नेपालगन्ज । पवन जायसवाल । नेपालगन्ज, बाँके जिला से जुडा हुआ सीमा भारतीय रुपैडिहा पत्रकार संघ बहराइच के आयोजन में रुपइडिहा रेलवे स्टेशन के प्राँगण में शिबिर लगाकर ४ दर्जन से अधिक गरीब असहाय लोगों को तिसरी बार कम्बल वितरण किया गया ।
कम्बल बितरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एस.एस. बी. ७ वीं बटालियन रुपैडिहा के सहायक सेनानायक पी. एन. सिंह ने कहा हम सीमा पर से आप लोगों के सुरक्षा के लिये हरदम तैनाथ हैं आप लोगों के सभी अच्छे कार्यों में हम आप के सहयोगी भी हैं । सीमा पर अवैध व्यापार, तस्कर तथा आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में हम आप का सहयोग चाहते हैं ।
विशिष्टि अतिथि रेलवे अधीक्षक अनील कुमार ने कहा रुपैडिहा पत्रकार संघ ने जो कम्बल बितरण कार्य किया इस शुभ कार्यों से समाज को अच्छी प्रेरणा प्राप्त होगी भविष्य में सरकार से भी सहयोग मिल सकता हैं और लिया भी जा सकता हैं । इसी तरह ए.जी. स्कूल के प्रबन्धक आर. रैम्बल, सेन्ट्रल बैंक रुपैडिहा के शाखा प्रबन्धक पी. के. अग्रवाल, व्यापार मण्डल रुपैडिहा के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल, डा. भीमराव अम्बेडकर स्कूल के प्रबन्धक डा. मनमोहन शुक्ल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमाल अहमद, पत्रकार मनीराम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार देशराज सिंह, शिक्षक रमाकान्त तिवारी, अवधेश गुप्ता, आनन्द सिंह, इरशाद हुसैन, नबी अहमद, संजय वर्मा, अंकित अग्रवाल, मेराज अहमद, शकील अहमद सिद्दीकी, रुपैडिहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष शेर सिंह कशौंधन लगायत सैंकडौं लोगों के सहभागिता में सम्पन्न कम्बल वितरण कार्यक्रम का संचालन रुपैडिहा पत्रकार संघ के महामन्त्री एवं आचार्य दया शंकर शुक्ल ने किया था ।
कम्बल वितरण कार्यक्रम इससे पहले ग्राम लक्ष्मणपुर, ग्राम रन्जीत बोझा गाँव में रहने वाले गरीब असहायों को भी वितरण किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: