Wed. Apr 23rd, 2025

नेपाल-भारत सीमा पर गोली चलाने की नौबत क्यों आई ? देखिये भिडियो सहित

रेयाज आलम, बीरगंज | भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 393/7 के नजदीक, सिवानटोला गाँव मे, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान द्वारा हवाई फायर करने की बात आई है | दिनांक 07.05.2020 को समय लगभग साम के ६ बजे सीमा स्तम्भ संख्या 393/7 है इसीके नजदीक नो मेंस लैंड से सटे हुए भारतीय गाँव सिवानटोला (वार्ड-12,पोस्ट- सिंहपुर-हरैया, थाना- हरैया, जिला-पूर्वी चंपारण,बिहार) के ग्रामीणों द्वारा इंडेन गैस के सिलेंडर लेने के लिए नो मेंस लैंड होकर जा रहे थे |  जाते समय नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, (अलौ कैम्प, 13 BN NAPF) के जवानों द्वारा उन्हे जाने से रोका गया | और इसी विषय को लेकर दोनों के बीच बहस होने पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान द्वारा अजय पटेल उम्र-20 वर्ष, पिता- वीरेंद्र पटेल, गाँव- सिवानटोला(वार्ड-12) थाना-हरैया, जिला- पूर्वी चंपारण(बिहार) के गाल पर दो-तीन थप्पड़ तथा कान पर डंडे चला दिए |

यह भी पढें   प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा, कहा नेपाल भारत के साथ

देखिये वीडियो

 

चोट लगने पर अजय पटेल द्वारा चिल्लाना शुरू क्र दिया| फिर उसके बचाव के लिए गाँव के ही विनोद कुमार पटेल उम्र-24, पिता किशोरी पटेल और विनोद पटेल उम्र-40 वर्ष, पिता- भूसी पटेल, वार्ड-12, गाँव-सिवानटोला भी मौके पर पहुंचकर उसको छुड़ाने लगे। इसी धक्का-मुक्की मे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान का सोल्डर फ्लैप टूट गया। इसी बीच चिल्लाहट सुनकर ग्रामीणों को और अधिक सख्या में अपनी ओर आते देख नेपाली सशस्त्र बल के जवान ने एक (01) राउन्ड हवाई फायर किया। घटना के खबर सुनते ही कमांडेंट 47 वी वाहिनी, उप कमांडेंट 40 वी वाहिनी न्यू आई०सी०पी०, हरैया थाना ओ०पी० प्रभारी तथा 13 वाहिनी नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के एस०पी० और अलौ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वर्तमान मे स्थिति सामान्य है। और दोनों सशस्त्र बलों (NAPF और SSB) के जवान सम्पूर्ण एरिया मे गश्त कर रहे है।

यह भी पढें   क्या है पहलगाम आतंकवादी हमले का पाकिस्तान कनेक्शन ? : श्वेता दीप्ति

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed