प्रदेश नम्बर दो में स्वाब संकलन कार्य में तेजी
धनुषा ।
प्रदेश नं २ में कोरोना भाइरस के रोकथाम तथा उपचार करने के उद्देश्य के साथ स्वाब के नमूना सङ्कलन कार्य को तीव्ररुप में शुरु किया गया है । इस प्रदेश में अब तक ३० लोगों में कोरोना सङ्क्रमित पुष्टि हुई है। सब से अधिक वीरगञ्ज स्थित छपकैया में एक ही परिवार के १७ लोगों में कोरोना पुष्टि हुई है ।
इस प्रदेश में काठमाडौँ से भिटिएम सहित जनशक्ति की टोली आ रही है । इस जनशक्ति के साथ प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मी ने शनिबार और आइतबार स्वाब का नमूना सङ्कलन कार्य में अधिक तीव्रता देने की जानकारी पत्रकारों के द्वारा समाजिक विकास मन्त्रालय के सचिव डा रामप्रसाद घिमिरे ने दी है ।

प्रदेश में आज तक में पिसिआर प्रविधि से तीन हजार १७३ के स्वाब का नमूना सङ्कलन किया गया है । इसमें से दो हजार ३९३ का रिपोर्ट नेगेटिभ आया है और ७५० का रिपोर्ट आना बाकी है । कोरोना भाइरस से अब तक ३० लोग सङ्क्रमित हैं । जिनमें से २८ का वीरगञ्ज स्थित नारायणी अस्पताल में उपचार होने की जानकारी सचिव डा घिमिरे ने दी ।
प्रदेश अन्तर्गत के आठ जिला के विभिन्न क्वारेन्टाइन में एक हजार ३८९ लोग हैं तथा चार हजार ६६६ होम क्वारेन्टाइन में और ४१ लोग आइसोलेसन में हैं ।