Tue. Apr 22nd, 2025

संक्रमित पुरुषों के वीर्य (सीमेन) में मिला कोरोना वायरस तो क्या यह सेक्स से भी फैल सकता है ?

कोरोना वायरस कहर के बीच कोविड-19 को लेकर जो एक नया शोध सामने आया है, वह हैरान करने वाला है। चीनी वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित पुरुषों के वीर्य (सीमेन) में कोरोनो वायरस का पता लगाया है। मगर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सेक्स से वायरस का ट्रांसमिशन होता है या नहीं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी यह तय करने के लिए और शोध की आवश्यकता होगी कि क्या यह वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिटेड हो सकता है?

एक चीनी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों पर किए गए एक अध्ययन के निष्कर्ष गुरुवार को जेएएमए नेटवर्क ओपन मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं. COVID-19 श्वसन की बूंदों या संपर्क से फैलता है. यह वायरस मल, लार और मूत्र में भी पाया गया है। चीन के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों पर यह शोध किया गया है, जिसे गुरुवार को जेएएमए (जामा नेटवर्क) नेटवर्क ओपन मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है। कोरोना वायरस रेसपिरेटरी ड्रोपलेट्स या संपर्क से फैलता है। इतना ही नहीं, मल, लार और मूत्र में भी कोरोना वायरस पाया गया है।

यह भी पढें   जिला प्रशासन कार्यालय काठमांडू के सामने राप्रपा का धरना

चीन के हेनान प्रांत के शांगकिउ म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह निर्धारित करने के लिए एक अध्ययन किया कि वायरस वीर्य में मौजूद हो सकता है या नहीं। इसके लिए उन्होंने 15 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के 38 कोरोना वायरस संक्रमिमत मरीजों के वीर्य का परीक्षण किया। हैरान करने वाली बात है कि इनमें से छह रोगियों के वीर्य में कोरोना वायरस से जेनेटिक मैटेरियल मिला। इन मरीजों में से चार संक्रमण की एक्यूट स्टेज में थे और दो स्वस्थ हो रहे थे। शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस स्टडी में सैम्पल छोटे आकार का और सीमित था. यह निर्धारित करने के लिए आगे के शोध की आवश्यकता होगी कि क्या वायरस यौन संचारित (सेक्सुअल ट्रांसमिट) हो सकता है?

शोधकर्ताओं ने बताया है कि इस स्टडी का सैंपल साइज छोटा और सीमित था और यह निर्धारित करने के लिए कि क्या वायरस यौन संचारित हो सकता है, अभी और शोध की आवश्यकता होगी।स्टडी में कहा गया है कि अगर भविष्य के अध्ययनों में यह साबित किया जा सका कि कोरोना वायरस यौन संचारित हो सकता है, तो इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता मिल सकता है। आगे कहा गया है कि रोगियों का संयम बरतना या सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना इसके रोकथाम का उपाय माना जा सकता है।

यह भी पढें   पोखरा अंतर्राष्ट्रीय विमानस्थल:  उम्मीदों की उड़ान या भ्रष्टाचार की लैंडिंग? : डा.विधुप्रकाश कायस्थ

हिन्दुस्तान से साभार

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed