पुलिस को मिल गया भागनेवाले कोरोना संक्रमित के ऊपर गोली चलाने की अधिकार
वीरगंज, १५ मई । बिहीबार वीरगंज स्थित नारायण अंचल अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्ति भाग गए थे, इसी तथ्य को मध्यनजर करते हुए पर्सा जिला प्रशासन ने नेपाल पुलस को अधिकार दी है कि अब उपरान्त भागनेवाले कोरोना संक्रमितों के ऊपर पुलिस गोली भी चला सकती है । प्रमुख जिला अधिकारी विष्णुकुमार कार्की के अध्यक्षता में सम्पन्न संकट व्यवस्थापन समिति बैठक ने पुलिस को उक्त अधिकारदिया है ।
स्थानीय प्रशासन ऐन अनुसार निषेधाज्ञा को कड़ा बनाने के लिए निर्णय करते हुए बैठक ने निर्णय नं. ३ मे कहा है– ‘अब उप्रान्त भर्ती हुए मरीजों को भागने से रोका जाएगा, उसके लिए सुरक्षा निकाय की ओर से उच्च सतर्कता अपनाया जाएगा । ऐसी अवस्था में अगर कोई जबजरजस्ती करते हैं तो उनके ऊपर सुरक्षा निकाय की ओर से बल प्रयोग हो सकता है और आवश्यक पड़ने पर गोली चलाने की अधिकार भी प्रदान किया गया है ।’
स्मरणीय है, पर्सा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक होने की आंशका है, शंकास्पद व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है । इसी तथ्य को मध्यनजर करते हुए स्थानीय प्रशासन ने लकडाउन को कडाई पूर्वक कार्यान्वयन करने का निर्णय लिया है । नेपाली सेना, नेपाल पुलिस, स्थानीय तह के प्रतिनिधि सम्मिलित एक कन्ट्रायक ट्रेसिङ कार्यदल भी बनाया गया है ।