नेपाल सरकार द्वारा लाकडाउन जेष्ठ २० गते तक बढाने का निर्णय
काठमाडौं ।
सरकार ने आगामी जेठ २० गते तक लाकडाउन बढाने का निर्णय किया है। मन्त्रिपरिषद् के आइतबार सम्पन्न बैठक ने १५ दिन अर्थात जेठ २० तक लाकडाउन बढाने का निर्णय किया है ।
सरकार द्वारा पहले किए गए लाक डाउन की अवधि सोमबार मध्यरात से खतम होने वाली है । कोरोना संक्रमण के बढते जोखिम के कारण यह निर्णय लिया गया है ।

नेपाल में २९५ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है और इसके कारण २ मरीज की मृत्यु हुई है ।