पुलिस के ऊपर मारपिट करनेवाले वडाध्यक्ष–पुत्र गिरफ्तार
सिन्धुपाल्चोक, २० मई । पुलिस कर्मचारी के ऊपर मारपिट करनेवाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस सहायनक निरीक्षक दीप तामाङ के ऊपर मारपिट करने के आरोप में सिन्धुपाल्चोक जिला पाँचपोखरी थाङपाल गांवपालिका–४ निवासी २८ वर्षीय आकाश लामा और २४ वर्षीय वकिल परियार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । स्मरणीय है, पुलिस के ऊपर मारपिट करनेवाले लामा सोही वडा के वडाध्यक्ष रामबहादुर लामा के पुत्र हैं ।
लकडाउन के समयावधि में मोटरसाइकिल चालने के आरोप में जब पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, तब वडाध्यक्ष पुत्र आकाश और परियार मिलकर पुलिस सहायक निरीक्षक तामाङ के ऊपर हाथापाई में उतर आए थे । लामा गांव के ही स्वास्थ्य चौकी में अहेव के रुप में कार्यरत हैं । मारपिट से घायल प्रसनि तामाङ को धुलिखेल अस्पताल लाया गया है । पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में थप अनुसंधान हो रहा है ।