‘ईद’ धार्मिक तथा सांस्कृतिक विविधता के बीच आपसी सदभाव का पर्वः राष्ट्रपति भण्डारी
काठमांडू, २५ मई । राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने कहा है कि मुस्लिम धर्मावलम्बि के लिए प्रमुख पर्व ‘ईद’ धार्मिक तथा सांस्कृतिक विविधता के लिए आपसी सद्भाव का पर्व भी है । ईद उल फित्र के अवसर पर एक शुभकामना सन्देश जारी करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
राष्ट्रपति भण्डारी ने कहा है कि नेपाल की धार्मिक तथा सांस्कृतिक विविधता के बीच आपसी सद्भाव, सहिष्णुता, भातृत्व और पारस्परिक सहयोग के लिए ईद सहयोगसिद्ध हो सकेगी । उन्होंने नेपाली इस्लाम धर्मावलम्बियों की सुख, शान्ति, समृद्धि और दीर्घायु के लिए भी कामना किया है ।
उपरराष्ट्रपति नन्दबहादुर पुनः प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली, नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली, प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा लगायत राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने भी शुभकामना मन्तव्य जारी करते हुए ईद उल फित्र के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को शुभकामना व्यक्त किया है ।