आज के लिए बुलाया गया प्रदेश सभा बैठक स्थगित
बुटवल, २५ मई । प्रदेश नं. ५ ने आज सोमबार के लिए प्रदेशसभा बैठक आह्वान किया था, लेकिन अंतिम समय में आकर स्थगित कि गया है । प्रदेश सभा सचिवालय ने एक सूचना प्रकाशित करते हुए कहा है कि विशेष कारणवस आज के लिए तय बैठक स्थागित है और बैठक कल मंगलबा आयोजन होगा ।
स्मरणीय बात यह है कि आज सोमबा गृह मन्त्रालय ने इद उल फित्र के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी दी है, अनुमान है कि यही कारण प्रदेशसभा बैठक स्थगित किया गया है । इससे पहले सरकार ने आइतबार सार्वजनिक छुट्टी दी थी, लेकिन बाद सरकार ने आइतबार की छुट्टी हटाकर पुनः सोमबार छुट्टी देने का निर्णय लिया है ।