Wed. Apr 23rd, 2025

नदी में दो युवा लापत्ता

दोलखा, २५ मई । तामाकोशी नदी में स्वीमिङ करने के लिए और मछली पकड़ने के लिए गए दो युवा नदी में ही लापत्ता हो गए हैं । घटना आइतबार की है । दोलखा जिला स्थित मेलुङ गांवपालिका–१ पवटी निवासी ३६ वर्षीय दीपक भुजेल मछली पकड़ने के लिए तामाकोशी नदी में पहुँचे थे । उसी क्रम में उनको नदी ने बगा लिया है ।
इसीतरह कालिञ्चोक गांवपालिका–७ ठूलाखेत निवासी १९ वर्षीय नवराज पौडेल को भी नदी ने बगाया है । पौडेल भी आइतबार ही नदी में स्वीमिङ के लिए पहुँचे थे । पुलिस का कहना है कि दोनों लापत्ता है, खोजी कार्य जारी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed