Wed. Apr 23rd, 2025

त्रिवि शिक्षण अस्पताल में भी पीसीआर विधि से कोरोना परीक्षण शुरु

काठमांडू, २५ मई । महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय (त्रिवि) शिक्षण अस्पताल में भी अब पसीसीआर विधि से कोरोना वायरस परीक्षण शुरु की गई है । यहां आज सोमबार से पीसीआर विधि से कोरोना परीक्षण किया जा रहा है । शिक्षण अस्पताल में रहे पीसीआर मसिन लम्बे समय से काम नहीं कर रहा था । लेकिन आज भी उक्त मसिन की हालत वैसा ही है ।
तब भी कीर्तिपुर स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रहे पीसीआर मसिन यहां लाकर परीक्षण शुरु किया गया है । शिक्षण अस्पताल में ल्याब तैयार करने के लिए भी कीर्तिपुर से ही टोली आई थी । राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला ने भी यहां कोरोना परीक्षण के लिए अनुमती दी है । इस मसिन में एक बार में ९६ नमूना परीक्षण हो सकती है, लेकिन परीक्षण कार्य शुरु करने के लिए कम से कम १६ नमूना इकठ्ठा होना जरुरी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed