Tue. Apr 29th, 2025

करण जौहर के घरेलू स्टाफ कोरोना पोजेटीव, सपरिवार सेल्फ सेल्फ़ आइसोलेशन में

5 Times When Karan Johar's Kids, Roohi & Yash Johar Were ...

 

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर के घर पर कोरोना वायरस की दस्तक हो गयी है। करण के घरेलू स्टाफ़ के दो लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्हें करण की बिल्डिंग के ही एक सेक्शन में क्वारंटाइन में रखा गया है, वहीं बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज़ किया है। करण के परिवार के भी सदस्य सुरक्षित हैं और सबका कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव निकला है।करण ने ट्वीट कर कहा कि ”मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घर के दो स्टाफ का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। जैसे ही लक्षण सामने आये, उन्हें बिल्डिंग के एक सेक्शन में क्वारंटाइन में रख दिया गया। बीएमसी को इत्तला दी गयी, और बिल्डिंग को फ्यूमिगेट करने के साथ नियमों के अनुसार स्टरलाइज़ किया गया है।

यह भी पढें   ऐक्यबद्धता जताने के लिए पहुँचे नेपाल को शिक्षकों ने बोलने भी नहीं दिया

परिवार के बाक़ी लोग और स्टाफ सुरक्षित हैं और किसी तरह के लक्षण नहीं दिखाये हैं। हम सभी का आज सुबह स्वैब टेस्ट हुआ था, जो नेगेटिव निकला, लेकिन अगले 14 दिनों तक सेल्फ़ आइसोलेशन में रहेंगे, ताकि हमारे आस-पास वाले सुरक्षित रहें।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *