Tue. Apr 22nd, 2025

श्री अस्पताल बिराटनगर बंद,  कर्मचारी आक्रोशित 


माला मिश्रा बिराटनगर । तीन माह से तनखाह नही मिलने और अचानक अस्पताल बंद करने से आक्रोशित बिराटनगर के  श्री अस्पताल  में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी , कर्मचारी संचालक राजेश अग्रवाल का घर घेराव कर  प्रदर्शन किया । उक्त अस्पताल  में लगभग 60 कर्मचारी कार्यरत है । कई कर्मचारियों का तीन माह से तनखाह नही मिली है ।  हालांकि आक्रोशित  अस्पताल कर्मचारियो के द्वारा संचालक का घर घेराव  को गंभीरता से लेते हुए वडा प्रहरी कार्यालय बिराटनगर का डीएसपी  वेद कुमार गौतम  संचालक व कर्मचारियों के बीच  वार्ता करा मामला सुलझाया । संचालक एक सप्ताह के अंदर कर्मचारियों का बकाया राशि देने पर सहमत हुए ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed