नेपाल को तिब्बत जैसी गलती नहीं करनी चाहिए, नेपाल और भारत एक ही आत्मा हैं : सी एम योगी
भारत के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल की सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि उसे राजनीतिक सीमाएं तय करने से पहले उसके होने वाले प्रभावों को ध्यान में रखना चाहिए। उसे यह भी देखना चाहिए कि तिब्बत का हश्र क्या हुआ। उसे तिब्बत जैसी गलती नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत एक ही आत्मा हैं भले ये दो देश हों।
मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ में न्यूज एजेंसी के पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के सदियों पुराने रिश्ते हैं, जो केवल सीमाओं की बंदिशों से तय नहीं हो सकते। दोनों देशों के रिश्ते सांस्कृतिक रूप से बहुत ही सुदृढ़ हैं। नेपाल की सरकार को हमारे रिश्तों के आधार पर ही कोई फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेपाल अगर नहीं चेता तो उसे तिब्बत का उदाहरण याद रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ गोरखपुर के महंत हैं और इस पीठ में श्रद्धा रखने वाले नेपाल में भारी संख्या में हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर ही अयोध्या से नेपाल के सीता के जन्मस्थान जनकपुरी से बस सेवा शुरू की गई थी।
Fuck u yogi
Mother fucker
Nepal is not like tibet
Its a free country
Being a yogi u must speak the truth
CM Yogi’s words are very important and true. His views and suggestions need to be analysed in right spirit.
ऐसी नेक सलाह किसी और को दिजिएगा क्यो कि हम जानतेहै कि तिब्बत हि नहीं “सिक्किम” क्या हस्र हुवा है ! तुम करो तो ठिक, कोइ दुसरा करे तो खराब ? वाह, क्या बात है ! “तुम्हारा प्यार प्यार, हमारा प्यार चक्कर” ?