राष्ट्रीयसभा अध्यक्ष तिमिल्सिना द्वारा भत्ता न लेने की घोषणा
काठमांडू, ४ जून । राष्ट्रीयसभा के अध्यक्ष गणेशप्रसाद तिमिल्सिना ने घोषणा किया है कि अब (जेष्ठ २२ गते) से आगे वह किसी भी प्रकार के भत्ता नहीं लेगें । उनका कहना है कि देश कोरोना वायरस संक्रमण विरुद्ध के लडाई में है, ऐसी अवस्था में वह राज्य की ओर से प्राप्त होनेवाला किसी भी प्रकार की भत्ता नहीं लेंगे ।
बिहीबार संसद् सचिवालय को पत्राचार करते हुए अध्यक्ष तिमिल्सिना ने कहा है– ‘सार्वजनिक खर्च में मितव्यायिता लाने के लिए २२ जेष्ठ २०७७ से २०७७ चैत्र मसान्त तक संघीय संसद्, राष्ट्रीयसभा बैठक भत्ता तथा विभिन्न काम के शिलशिला में देश के भीतर भ्रमण करते वक्त मैं कोई भी भत्ता नहीं लूंगा, उक्त भत्ता नेपाल सरकार की राजश्व खाता में जमा करा दिया जाए ।’