कोरोना संक्रमण के कारण सुर्खेत के २० वर्षीय युवा का निधन, मरनेवालों की कूल संख्या ११
काठमांडू, ५ मई । नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरनेवालों संख्या ११ पहुँच गई है । पिछली बार सुर्खेत जिला पंचपुरी नगरपालिका–१ हाँसे निवासी २० वर्षीय युवा का निधन हो गया है । गत जेष्ठ ७ गते भारत से आकर क्वारेन्टाइन में रह रहे युवा को आरडीटी परीक्षण में कोरोना नेगेटिभ दिखाई दी थी । जिसके चलते उनको जेष्ठ २१ गते भर भेज दिया गया ।
लेकिन उसी दिन (बिहिबार रात) उनका निधन हो गया । उसके बाद पुनः स्वाब संकलन कर पीसीआर परीक्षण किया गया, पीसीआर परीक्षण में युवा में कोरोना पोजिटिभ दिखाई दिया है । कार्णाली प्रदेश स्वास्थ्य निर्देशनालय के संयोजक ओम आचार्य के अनुसार युवा की मृत्यु होने कारण जल्द रिपोर्ट निकालने के लिए कहा गया था, रात २ बजे रिपोर्ट निकाला गया, रिपोर्ट पोजेटिभ है ।
स्मरणीय है, मृतक युवा रह रहे जनता माथि क्वारेन्टाइन में ५४ लोग हैं ।