यूएई से १ सौ ५७ लोगों को वापस नेपाल लाया गया
इजादा फ्यासिलिटी म्यानेजमेन्ट में कार्यरत ६७, टान्स गार्ड सेक्युरिटी कम्पनी में कार्यरत ७९ तथा अन्य ११ व्यक्ति को मिलाकर १ सौ ५७ लोगों को वापस नेपाल लाया गया है ।
सैनिक स्रोत के अनुसार इससे पहले तय हुए सूची का व्यक्ति वो लोग नहीं हैं । ‘इससे पहले गर्भवतीसहित अन्य समस्या वाले नेपाली को लाने की तैयारी थी, इसी के अनुसार होल्डिङ सेन्टर अलग किया गया था’, स्रोत के अनुसार, ‘अब पहले की तैयारी अनुसार नही मिलने के कारण पहले विमानस्थल में सभी का व्यक्तिगत विवरण लेकर कहाँ रखा जाएगा इसका निर्णय किया जाएगा ।
