Tue. Apr 29th, 2025

कोरोना संक्रमण के कारण डोल्पा में एक पुरुष की मौत, मरनेवालों की कूल संख्या १२ पहुँच गई

काठमांडू, ६ जून । नेपाल में कोरोना संक्रमण के कारण पुनः एक व्यक्ति की मौत हो गई है । इसतरह मरनेवाले पिछले व्यक्ति हैं– डोल्पा जिला जगदुल्ला गांवपालिका–३ के स्थायी निवासी ५८ वर्षीय पुरुष । वह गत जेष्ठ १८ गते नेपालगंज, सुर्खेत, जुम्ला होते हुए डोल्पा पहुँच गए थे ।
जगदुल्ला गांवपालिका के अध्यक्ष नारासिं रोकाय के अनुसार आरडीटी परीक्षण के क्रम में नतिजा नेगेटिभ आया था, इसीलिए उनको घर भेज दिया गया । लेकिन २० गते ही उनका निधन हो गया । निधन होने के बाद पुनः स्वाब संकलन कर पीसीआर विधि से परीक्षण किया गया तो नतिजा पोजेटिभ आया है । पता चला है कि वह लम्बे समय से श्वास प्रश्वास संबंधी समस्या से भी जूझ रहे थे । अब नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरनेवालों की संख्या १२ पहुँच गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *