२६ कोरोना संक्रमित व्यक्ति बिना परीक्षण ही डिस्चार्ज
डोटी, १५ जून । सुदूरपश्चिम प्रदेश कें विभिन्न अस्पताल में भर्ती हुए २६ कोराना संक्रमित को बिना परीक्षण ही डिस्चार्ज किया गया है । सरकार द्वारा जारी नयां स्वास्थ्य निर्देशिका के अनुसार १४ दिनों तक आइसोलेशन में रहनेवाले, संक्रमित होते हुए भी कोरोना संबंधी किसी भी लक्षण से मुक्त और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं रहेगी तो उसको डिस्चार्ज किया जा सकता है । इसी नियम के अनुसार विभिन्न अस्पताल से २६ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार सेती प्रादेशिक अस्पताल से १५, महाकाली अस्पताल से ४, डोटी अस्पताल से २, डोटी स्थित पूर्वचौकी गांवपालिका से ३ और अछाम अस्पताल से २ संक्रमितों को आइतबार ही डिस्चार्ज किया गया है । सुदूरपश्चिम प्रदेश स्वास्थ्य निर्देशनाल के अनुसार वे लोग १४ दिनों तक आइसोलेशन में रहे हैं और उन लोगों में कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं है । इसतरह डिस्चार्ज होनेवालों को अनिवार्य ७ दिनों तक फिर होम क्वारेन्टाइन में रहना होगा ।
स्मरणीय है, इससे पहले लगातार दो बार पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिभ आने के बाद ही संक्रमितों को डिश्चार्ज किया जाता था । लेकिन पिछली बार नयां–नयां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और कई दिनों से संभावित नयां संक्रमितों की परीक्षण नहीं हो पा रहा है । कोरोना परीक्षण के लिए आवश्यक सामाग्रियों की अभाव के कारण यह सब हो रहा है ।