बेटी के ऊपर यौन दुर्व्यवहार करने की आरोप में पिता गिरफ्तार
वीरगंज, १५ जून । अपने ही बेटी के ऊपर यौन दुव्र्यहार करने के आरोप में पर्सा जिला ठोरी गांवपालिका–४ स्याउलीबस्ती निवासी एक ३५ वर्षीय पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के अनुसार आइतबार राति ११ बजे उनको गिरफ्तार किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ सेवन कर वह अपने ही ११ वर्षीय बेटी कउ ऊपर यौन दुव्र्यवहार कर रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में ही उनको गिरफ्तार किया है ।
ईलाका पुलिस कार्यालय ठोरी ने आरोपी पुरुष को गिरफ्तार कर जिला पुलिस कार्यालय भेज दिया है । पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में थप अनुसंधान हो हो रहा है ।