Thu. Mar 28th, 2024

2७ अप्रैल ,जनकपुर,कैलास दास । जनकपुर मे शनिवार को पहली बार रिक्सा दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  रेडियो मिथिला १००.८ मेगाहर्ज ६ वाँ वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित रिक्सा दौड प्रतियोगिता मे ६० रिक्सा चालको ने भाग लिया था ।
जनकपुर सिगरेट कारखाना के प्रतियोगिता मे धनुषा बैदही के रहने वाले सुजीत कुमार मण्डल ने प्रथम किया था । उन्हे रेडियो मिथिला और मिथिला डट कम का प्रबन्ध निर्देशक गोपाल झा ने प्रथम पुरस्कार के रुप मे रिक्सा का चाबी देते हुए बधाई दिया था ।
द्वितीय स्थान शत्रुधन यादव, तृतीय स्थान शिव कुमार मण्डल और सान्त्वना पुरष्कार जितेन्द्र साह को मिला था । उन्हे भी नगद ३ हजार, २ हजार और १ हजार नगद प्रदान किया था ।

कार्यक्रम मे सहभागीयों ने धार्मिक पर्यटकीय नगर जनकपुर मे रिक्सा का महत्व सबसे ज्यादा रहा बतलाते हुए कहा कि जनकपुर धार्मिक पर्यटकीय नगरी है और इस नगरी मे आने वाले मेहमानो को प्रेम भाव पूर्वक कैसे जिता जाए रिक्सा चालकों पर निर्भर करता है । उन्होने ये भी कहा की जनकपुर मे रिक्सा चलाने वाले मजदुरो को सम्पूर्ण तीर्थ स्थाल के बारे मे जानकारी आवश्यक है । साथ ही उचित दर रेट निर्धारण करने से किसी को भी समस्या नही होगा ।

3कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुनरावेदन अदालत जनकपुर के मुख्य न्यायाधिश दुर्गा प्रसाद उप्रेती प्रतियोगिता को उद्घाटन करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिता रिक्सा चालक के सम्मान मर्यादा और प्रतिभा झलकाने का काम किया है । ऐसी प्रतियोगिता को निरन्तरता की आवश्यकता है ।

रिक्सा दौड प्रतियोगिता मे  जनकपुर अञ्चल प्रहरी कार्यालय का वरिष्ठ प्रहरी उपरीक्षक शिव लामिछाने, नेपाल पत्रकार महासंघ धनुषा के अध्यक्ष रामअशिष यादव, जनकपुर उद्योग वाणिज्य संघ के महासचिव ललित कुमार साह, सदभावना पार्टी के केन्द्रीय सदस्य लाल किशोर साह, नेपाल बार एशोसिएशन जनकपुर के अध्यक्ष श्याम कुमार मल्लिक, वानक केन्द्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार कर्ण, मानव अधिकारीवादी विजय दत्त, ट्राफिक कार्यालय जनकपुर के प्रमुख नारायण प्रसाद चिमोरिया, रिक्सा युनियन के अध्यक्ष महेश मण्डल, ट्राफिक के सई लेखनाथ मैनाली, रेडियो मिथिला के समाचार संयोजक सुजीत कुमार झा सहित के वक्तायों ने अपना अपना बिचार प्रगट किया था ।1



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: