नेकपा केपी शर्मा ओली समूह की स्थायी कमिटी की बैठक स्थगित
काठमाडौं ।
आज होने वाली नेकपा केपी शर्मा ओली समूह की स्थायी कमिटी की बैठक स्थगित हो गई है । आज सुबह साढे ८ बजे स्थायी कमिटी बैठक होने वाली थी ।
किन्तु आज की बैठक स्थगित कर दी गई है । प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली के प्रेस सल्लाहकार सूर्य थापा ने आज स्थायी कमिटी की बैठक नहीं होने की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के बाद बैठक होगी ।