मैंने अदालत का अवहेलना नहीं किया है, मेरे विरुद्ध पंजीकृत रिट निवेदन खारीज किया जाएः प्रचण्ड

काठमांडू, २८ फरवरी । नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने दावा किया है कि उन्होंने अदालत का अवहेलना नहीं किया है । प्रचण्ड विरुद्ध अदालत का अवहेलना संबंधी सर्वोच्च अदालत में पंजीकृत मुद्दा के संबंध में आइतबार लिखित जवाफ पेश करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
अपने जवाफ में अध्यक्ष प्रचण्ड ने लिखा है– ‘मैंने सार्वजनिक सभा में जो अभिव्यक्ति दिया है, वह अदालत का अवहेलना संबंधी विषय नहीं है, कार्यकारिणी की बदनियत और संविधान विरोधी काम के संबंध में है, जो जनता को सही सूचना देने के लिए था । मेरी इस अभिव्यक्ति से अदालत का अवहेलना हो ही नहीं सकता ।’ प्रचण्ड ने दावा किया है कि उनकी ओर से हुए जुलुस, नारे और भाषणबाजी स्वतन्त्र न्यायपालिका को प्रभावित करने के लिए नहीं है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा है कि वर्तमान सरकार और उनके अपनेजन ही अदालत को कमजोर मानते हैं । प्रचण्ड को यह भी मानना है कि उनके विरुद्ध जो रिट निवेदन पंजीकृत है, वह सरकार पक्षधर व्यक्तियों की ओर से है । उन्होंने यह भी कहा है कि उनके विरुद्ध पंजीकृत रिट निवेदन सरकारी नेतृत्व में तैयार की गई प्रयोजित रिट निवेदन है । उक्त रिट निवेदन को खारीज करने के लिए भी अध्यक्ष प्रचण्ड ने अदालत से आग्रह किया है ।
