कम्युनिष्ट पार्टी के नेतृत्व में रहे सरकार के बदले दूसरा सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैंः बस्नेत
काठमांडू, ४ मार्च । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) ओली समूह के नेता तथा पूर्वमन्त्री महेश बस्नेत ने कहा है कि नेकपा को संसद् में स्पष्ट बहुमत है और कम्युनिष्ट पार्टी के नेतृत्व में रहे सरकार के बदले दूसरा सरकार बनाने के पक्ष में नेकपा नहीं है । नेकपा विवाद और संभावित पुनः एकता संबंधी विषयों को लेकर निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के साथ मिलते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
नेकपा आधिकारिकता विवाद संबंधी विषय की चर्चा चरमसीमा पर है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में प्रमुख निर्वाचन आयुक्त दिनेश थपलिया से मिलने के लिए नेता बस्नेत आयोग कार्यालय पहुँच गए थे । भेटवार्ता के दौरान नेता बस्नेत ने कहा है कि नेकपा पार्टी को पुनः एकतावद्ध बनाने का प्रयास जारी है । ्
उन्होंने कहा है– ‘पार्टी संसदीय दल में रहे बहुमत सदस्य और पार्टी केन्द्रीय कमिटी के बहुमत सदस्य कम्युनिष्ट सरकार को गिरा कर अन्य पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने की पक्ष में नहीं हैं । मेरे खयाल से यह जानकारी निर्वाचन आयोग को भी है ।’