कोवैक्स सुविधा वैक्सिन आज नेपाल आ रहा है
कोरोना भाइरस विरुद्ध का वैक्सिन का ३ लाख ४८ हजार डोज नेपाल आ रहा है ।
कोभ्याक्स सुविधा अन्तर्गत नेपाल को प्राप्त होने वाले वैक्सिन की मात्रा आज सुबह सवा ११ बजे भारत से काठमाडौं आने की जानकारी स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री हृदयश त्रिपाठी ने दी है ।
दक्षिण एसियाली क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क)में कोभ्याक्स मार्फत नेपाल कके साथ ही बंगलादेश और श्रीलंका को भी वैक्सिन प्राप्त होगा । कोभ्याक्स सुविधा अन्तर्गत नेपाल के २० प्रतिशत नागरिक तक यह वैक्सिन प्राप्त होने की जानकारी स्वास्थ्य मन्त्रालय ने दी है ।
अक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाए गए वैक्सिन को भारत के सिरम इन्सटिच्युट ने उत्पादन किया है ।
चीन द्वारा दिया गया ८ लाख वंकक्सिन अब तक नहीं आ पाया है लेकिन जल्द ही आने की बात मन्त्रालय ने कही है।