सर्वोच्च अदालत में २ और पुनरावेदन अदालत में १८ न्यायाधिशों का नाम सिफारिश
काठमांडू, १२ मार्च । न्याय परिषद् ने सर्वोच्च अदालत में २ और पुनरावेदन अदालत में १८ न्यायाधिशों का नाम सिफारिश किया है । शुक्रबार सम्पन्न परिषद् बैठक ने सर्वोच्च अदालत के लिए कुमार चुडाल और नहकुल सुवेदी का नाम सिफारिश किया है । चुडाल उच्च अदालत पाटन और सुवेदी उच्च अदालत सुर्खेत में कार्यरत न्यायाधीश हैं ।
इसीतरह परिषद् ने नारायणप्रसाद पौडेल को उच्च अदालत पाटन और ऋषि राजभण्डारी को उच्च अदालत पोखरा के लिए सिफारिश किया है । पौडेल और राजभण्डारी न्याया सेवा विशिष्ठ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारी हैं ।
इसीतरह जिला न्यायाधिशों में से जगतनारायण प्रधान, माधवेन्द्र रेग्मी, पुरुषोत्तम प्रसाद ढकाल, विष्णु सुवेदी, अर्जुनप्रसाद कोइराला, अमृतबहादुर बस्नेत, मेदिनीप्रसाद पौडेल का नाम भी विभिन्न उच्च अदालत के लिए सिफारिश हुआ है । और न्याय सेवा रा.प. प्रथम श्रेणी में कार्यरत रामेश्वर रेग्मी, ममता खनाल, अधिवक्ता रहे फुर्वा तामाङ, श्रीधरा कुमारी पुडासैनी, जगदीश घिमिरे, पुनम सिंह (चन्द), सागर विष्ट, गणेश ठाकुर निर्मला शाक्य का नाम भी उच्च अदालत के न्यायाधीश के रुप में सिफारिश हुआ है ।