बिराटनगर में सुविधा सम्पन हिमालआँख अस्पताल का सेवा शुभारभ
हिमालिनी प्रतिनिधि, बिराटनगर।
1 नंबर प्रदेश के बिराटनगर वार्ड 13 मलाया रोड के गौशाला चौक पर हिमाल आँख अस्पताल सामान्य पूजा अर्चना कार्यक्रम के बाद सेवा का शुभारंभ किया। अस्पताल के पांच सदस्यीय संचालन समिति का सदस्य तेजलाल कर्ण, आरिफ हुसैन, दिलीप कुमार साह ,अस्मत अली , मोहम्मद कादिर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया अस्पताल में वरिष्ठ रेटिना सर्जन सौरभ पिया सहित 15 सदस्यीय मेडिकल टीम काम करना हुरू कर दिया है । पहिला दिन मुफ्त सेवा दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीज अपना आँख जांच कराया । अस्पताल संचालक ने बताया कि फिलहाल अस्पताल का भवन 15 वर्षों के लिए लीज पर लिया गया है । संचालक कमिटी ने बताया कि कम खर्च में बेहतर सेवा देना हमारा लक्ष्य है ।
अस्पताल में ओपीडी, आपातकालीन, नेत्र परीक्षण, फार्मेसी, इनडोर सेवा , सर्जरी सेवा व अन्य सेवाएं दी जाएगी ।