राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने सर्वदलीय बैठक आह्वान किया
काठमाडौं ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने सर्वदलीय बैठक आयोजना की है । शीतल निवास में मंगलबार सर्वदलीय बैठक होने जा रहा है । बैठक में सहभागी होने के लिए संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दल के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्रीयों को बुललाया गया है ।
सर्वदलीय बैठक का एजेण्डा सामने नहीं आया है किन्तु स्रोत के अनुसार पिछले समय के राजनीतिक घटनाक्रम और निकास के बारे में विचार विमर्श के लिए बैठक आह्वान किया गया है । राष्ट्रपति कार्यालय स्रोत के अनुसार मंगलबार दिन के ४ बजे बैठक बुलाई गई है ।
सत्ता समीकरण के लिए दलों के बीच तीव्र चर्चा के समय में राष्ट्रपति सर्वदलीय बैठक आयोजना किया है ।