चिकित्सक कार्ल ल्याण्डस्टिनर के जन्मदिन के अवसर रक्तदान
नेपालगन्ज, पवन जायसवाल .
बाँके जिला के नेपालगन्ज में जेष्ठ ३१ गते शुक्रबार के दिन दशवाँ विश्व रक्तदाता दिवस विभिन्न कार्यक्रम करकें मनाया गया ।
इसी तरह नेपाल अधिराज्य के बिभिन्न जगाहों पर बिभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया । इसी अवसर में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में सम्मान तथा अन्र्तक्रिया भी कराया गाया था ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा द्धारा संचालित क्षेत्रीय रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के संयुत सहयोग मे नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के आयोजन में शुक्रबार दिन भर नेपालगन्ज में खुला रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
खुला रक्तदान कार्यक्रम में १० लोग सशस्त्र प्रहरी के साथ ५६ लोगों ने रक्तदान किया था । रक्तदान करने वालों में प्रेम लाल सुनार, पूर्ण बहादुर खलुङ, हरजीत महत, घन श्याम चौधरी, सुरेश चौधरी, देवराज जायसवाल, सुवेच्छा मानन्धर, नेपाल अधिराज्य के दुसरे स्थान में रहे १३५ बार रक्तदान करने वाले उत्कृष्ठ रक्तदाता नेपालगन्ज निवासी गोपी नाथ बैश्य, नबीन चालिसे, राम बहादुर सलानी, दिपक कुमार थापा, रेशम कुमार क्षेत्री, बीरेन्द्र ब्ँँेहरा, रमेश चौधरी, ऐन राम थारु, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बा“के के उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, सचिव महमूद आलम खान,शिशिर चन्द लगायत ५६ लोगों ने रक्तदान किया आयोजक समाजकी अध्यक्ष पदमा बस्नेत जानकारी दिया ।
समाजकी अध्यक्ष पदमा बस्नेत के अध्यक्षता में नेपाल रेडक्रास सोसाईटी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अजीत शर्मा के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में ३ दर्जन से अधिक रक्तदाताओं की सहभागिता थी ।
नेपाल अधिराज्य के दुसरे स्थान में रहे नेपालगन्ज के निवासी ५६ वर्षीय उत्कृष्ठ रक्तदाता गोपीनाथ बैश्य और सरीता ज्ञवाली को एक कार्यक्रम के बीच नेपाल रेडक्रस सोसाईटी के केन्द्रीय उपाध्य एवं प्रमुख अतिथि अजितकुमार शर्मा ने दोसल्ला ओढा कर सम्मान किया था ।
मनुष्यों का रक्त समूह पता लगाने वाले चिकित्सक कार्ल ल्याण्डस्टिनर के जन्मदिन के अवसर में सन् २००४ से हरेक वर्È जून १४ तारीख में विमारियों के जान बचाने में सहयोग करने वाले रक्तदाताओं को धन्यवाद देने के लियें तथा सम्मान करने के लिये दिवस मनाने लगे हैं ।
सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि अजित कुमार शर्मा, प्रेस स्वतन्त्रता सेनानी पन्ना लाल गुप्त, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के शाखा के सभापति गोर्बधन सिंह सम्झना, मन्त्री अरुणलाल श्रेष्ठ, लेखा अधिकृत दोलख बहादुर डांगी, उत्कृष्ठ रक्तदाता सरीता ज्ञवाली, आयोजक संस्था की अध्यक्ष पदमा बस्नेत लगायत लोगों ने अपना–अपना विचार रक्खा था । कार्यक्रम में स्वास्थ्य समिति के संयोजक हा“जी अजीज अहमद सिद्दिकी, कोषध्यक्ष तापत साहा, जिला कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार श्रीवास्तव, समाज के सदस्य लक्षमण कुमार गुप्ता लगायत लोगों की सहभाग