Sat. Sep 7th, 2024

nepalgunjनेपालगन्ज,पवन जायसवाल ।
बाँके जिला के  रेडियों में कार्यरत  रहे पत्रकार लोगों ने  एक हो करके तिलक गाउले  की अध्यक्षता में रेडियो पत्रकार सञ्जाल का जिला  कार्य समिति का गठन बिहिबार को किया हैं ।
रेडियो पत्रकार सञ्जाल के केन्द्रीय अध्यक्ष सुमन सुस्केरा की उपस्थिती में नेपालगंज में एकत्रित होकर पत्रकारों के जमघट ने रेडियो भेरी आवाज नेपालगन्ज के गाउले के अध्यक्षता में ९ सदस्यीय जिला कार्य समिति का गठन किया गया हैं ।
इसी तरह समिति के उपाध्यक्ष पद में  रेडियो हिमाल एफ.एफ. की लक्ष्मी बिसी, सचिव पद में  रेडियो कृष्णसार एफ.एफ. नेपालगन्ज के प्रिया स्मृति ढकाल, सह–सचिव पद में  रेडियो रुबरु एफ.एफ. नेपालगन्ज के शकील अहमद खान, कोषाध्यक्ष पद में रेडियो कोहलपुर एफ.एफं के दिल खत्री रहे हैं ।
इसी तरह समिति के सदस्यों में  खगेन्द्र दाहाल, गोमा परियार, बागेश्वरी एफ.एफ.  के कृपाराम बाडिया, अनुपा सिहं राजबंसी रहे हैं । सञ्जाल ने रेडियो में कार्यरत रहे पत्रकारों के  हकहित, क्षमता अभिबृद्धि कराने लगायत के बिषयों पर  पैरवी करेगें रेडियो कृष्णसार एफ.एफ. के प्रिया स्मृति ढकाल ने  जानकारी कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: